राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद - वारदातों का खुलासा

सीकर के सदर थाना पुलिस ने शनिवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी पहले वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके है. पुलिस की इस कार्रवाई में तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावनाएं है.

Sikar news, सीकर की खबर
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2020, 9:19 PM IST

सीकर.जिले की सदर थाना पुलिस ने शनिवार को दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. पूछताछ में पता चला कि यह मोटरसाइकिल जयपुर और सीकर जिले से चुराई गई थी.

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस के मुताबिक वाहन चोरी के मामले में नागौर जिले के जसवंतगढ़ थाना इलाके के दो आरोपियों अजीत सिंह और सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने जयपुर और सीकर जिले से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना कबूल किया है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि इन्होंने सीकर के सदर थाना इलाके के अलावा जयपुर के चित्रकूट और सीकर के रानोली इलाके से भी मोटरसाइकिल की चोरी की थी. फिलहाल पुलिस ने इन तीनों वारदातों की मोटरसाइकिल इनसे बरामद कर ली है. वहीं, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और माना जा रहा है कि इनसे वाहन चोरी की और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

पढ़ें- सीकर में मिली संदिग्ध हालत में लाश, जांच में जुटी पुलिस

पहले भी अंजाम दे चुके है कई वारदात

पुलिस का कहना है कि यह दोनों आरोपी पहले भी वाहन चोरी के मामले में पकड़े जा चुके हैं और इसके लिए इन्हें जेल भी हो चुकी है. जेल से छूटने के बाद इन आरोपियों ने फिर से गिरोह बनाकर वारदात करना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details