सीकर.जिले की सदर थाना पुलिस ने शनिवार को दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. पूछताछ में पता चला कि यह मोटरसाइकिल जयपुर और सीकर जिले से चुराई गई थी.
सदर थाना पुलिस के मुताबिक वाहन चोरी के मामले में नागौर जिले के जसवंतगढ़ थाना इलाके के दो आरोपियों अजीत सिंह और सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने जयपुर और सीकर जिले से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना कबूल किया है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि इन्होंने सीकर के सदर थाना इलाके के अलावा जयपुर के चित्रकूट और सीकर के रानोली इलाके से भी मोटरसाइकिल की चोरी की थी. फिलहाल पुलिस ने इन तीनों वारदातों की मोटरसाइकिल इनसे बरामद कर ली है. वहीं, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और माना जा रहा है कि इनसे वाहन चोरी की और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.