राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, 4 लोग पुलिस हिरासत में - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

सीकर के फतेहपुर में होली दहन को लेकर हुए विवाद के बाद शुक्रवार को एक बार फिर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. जिसमें पुलिस ने वार्ड पार्षद सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया. जिसके बाद वार्ड पार्षद ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

two sides quarrel in Sikar, fighting in Sikar
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा

By

Published : Apr 3, 2021, 12:17 PM IST

फतेहपुर (सीकर). चार बत्ती इलाके में होली दहन को लेकर हुए विवाद के बाद शुक्रवार को एक बार फिर विवाद हो गया. दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में पुलिस ने वार्ड पार्षद सहित 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद वार्ड पार्षद के समर्थक महिलाओं एवं पुरुषों ने थाने के बाहर कई घंटे प्रदर्शन किया. इस दौरान कई बार पुलिस से नोंक झोंक हुई.

आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा

वहीं पार्षद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने खुद के साथ व अन्य लोगों के साथ मारपीट की. इस संबंध में डीवाईएसपी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की. जानकारी के अनुसार चार बत्ती इलाके में एक विवादित जमीन पर होलिका दहन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद वहां पर होलिका दहन भी हो गया था. शुक्रवार को उक्त जमीन को लेकर फिर से विवाद हो गया. विवाद होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां से दोनों पक्ष के दो-दो लोगों को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें-दौसा: पुलिस ने 20 लाख रुपये लूट मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

झगड़े की सूचना पर कोतवाल उदय सिंह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पार्षद रामस्वरूप सैनी, रतनलाल, विनोद कुमार व चर्तुर्भुज को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उन्हें गिरफ्तार करने के बाद पार्षद समर्थक लोग थाने में पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस से भी उलझ गए. बाद में चारों लोगों की जमानत हो गई.

जमानत मिलने के बाद पार्षद रामस्वरूप गढ़वाल ने पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि कोतवाली प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने उन लोगों के साथ मारपीट की, जिसकी जांच की जानी चाहिए. वहीं पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि ज्ञापन में सौंपी गई मांगों की जांच सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत को सौंप दी गई है और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details