राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में निकाय चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव, लाठीचार्ज के बाद कई युवक हिरासत में - Stone pelting during body elections

निकाय चुनाव के दौरान सीकर शहर के वार्ड नंबर 13 में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. जहां दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए और पथराव शुरु कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया और कई युवकों को हिरासत में लिया.

निकाय चुनाव के दौरान दो पक्षों में पथराव, Stoning between two parties during body elections

By

Published : Nov 16, 2019, 4:23 PM IST

सीकर. शहर में निकाय चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 13 में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. जहां दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों तरफ से जबरदस्त पथराव हुआ. वहीं, पुलिस ने भी जमकर लाठीचार्ज किया और कई युवकों को मौके से हिरासत में भी लिया.

निकाय चुनाव के दौरान दो पक्षों में पथराव

जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 13 में कांग्रेस प्रत्याशी दिलावर खान और निर्दलीय प्रत्याशी एहसान गोर के समर्थक आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों पर जमकर लाठीचार्ज किया.

पढ़ें-गांधी परिवार की SPG सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

इस दौरान एक युवक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद फिलहाल मतदान जारी है. साथ ही वार्ड नंबर 16 में भी दो पक्षों में झगड़े की सूचना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details