राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रींगस में जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, 8 घायल - राजस्थान न्यूज

रींगस में दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए. दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है.

land dispute in Ringas of Sikar, Sikar news
रींगस में जमीनी विवाद

By

Published : Sep 27, 2021, 3:16 PM IST

खंडेला (सीकर). रींगस में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. मारपीट में 8 लोग घायल हो गए. वहीं दो महिलाओं को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है. पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है.

रींगस नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 17 की ढाणी घोड़ेला वाली के समीप जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. पुलिस के अनुसार दो पक्ष जमीन विवाद को लेकर धारदार हथियारों से झगड़ा कर रहे थे. जिसमें एक पक्ष के दौलत कुमावत, सुरेश, सुनील कुमावत, दूसरे पक्ष के मुरलीधर, नान्छी देवी, चौथी देवी, सुभाष उर्फ भुरा और सरिता उर्फ भुरी कुमावत घायल हो गए. सभी घायलों को रींगस के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां पर चौथी देवी और नान्छी देवी के गंभीर घायल होने पर जयपुर रेफर किया गया. पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details