दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के खाटूश्यामजी पुलिस थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों ने एक गांव के दो सगे भाइयों के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों बहनों का मेडिकल करवाया है.
जानकारी के अनुसार दो बहनों ने खाटूश्यामजी में मामला दर्ज करवाया है. इस दौरान दोनों बहन एक गांव के सगे भाई के संपर्क में आ गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि दोनों भाइयों ने शादी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. शादी के दिन पता चला कि दोनों भाई पहले से शादीशुदा है. यह पता चलते ही दोनों भाई मौके से फरार हो गया.