श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड में 2 दिन में 2 सड़क हादसों में महिला सहित दो जनों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों हादसों में मृतक बाइक पर सवार थे, जिनमें से महिला रविवार को अपने पति व बेटी के साथ थी. जिसकी टैंकर से कुचलने पर दर्दनाक मौत हुई. जबकि दूसरा बाइक सवार मृतक सोमवार को अजीतगढ़ में हादसे का शिकार हुआ.
दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत
अजीतगढ़ कस्बे में सोमवार को 2 बाइकों की भिडंत में एक की मौत हो गई, जबकि दो सवार घायल हो गए. हादसा शाहपुरा सड़क मार्ग पर दोपहर करीब डेढ बजे हुआ. जिसमें दोनों घायलों को भी गंभीर हालत होने पर उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया.
अजीतगढ थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि थोई गांव के नदी वाली ढाणी निवासी विनोद कुमार बाइक से थोई से त्रिवेणाीधाम जा रहाथा, जबकि मानगढ़ के बल्डा निवासी लेखराज बंजारा व रघुवीर बंजारा अजीतगढ़ की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान शाहपुरा मार्ग पर दोनों की तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने की भिडंत हो गई. जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.