सीकर. जिले की कृषि उपज मंडी में शुक्रवार रात पैसों के लेन-देन के विवाद में दो पक्षों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक पक्ष की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गई. वहीं इस विवाद के दौरान 2 गाड़ियों के कांच भी तोड़े गए. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कृषि मंडी में पैसों की लेनदेन के विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में मंडावरा निवासी सुरेंद्र कुलहरी की प्याज की दुकान है. सुरेंद्र के पिता नोला राम ने बताया कि सात आठ गाड़ियों में भरकर 30 से 40 लोग उनकी दुकान पर पहुंचे और उन्होंने आते ही सुरेंद्र पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि यह लोग पिछले कई दिन से पैसे मांग रहे थे और धमकी दे रहे थे जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त सुरेंद्र के पास 20 लाख रुपए बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं और मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं : सुरेश सिंह रावत
आरोप है कि इन लोगों ने दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की और इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ लिया, जबकि दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को रिपोर्ट दी है और बताया है कि ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर गए थे और ट्रांसपोर्ट का पैसा काफी दिन से बकाया चल रहा था.
बताया कि जब पैसा मांगने गए तो इस दौरान दुकानदार ने उन पर हमला कर दिया. उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमे दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि मामला ट्रांसपोर्ट के पैसों को लेकर विवाद का है.