राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में बाइक फिसलने से दो घायल, एक की हालत गंभीर - Sikar's accident in Srimadhopur

सीकर में श्रीमाधोपुर हल्के के ग्राम कोटडी सीमारला के पास बाइक फिसलने से दो युवक घायल हो गए. इनमें से एक को जयपुर रेफर किया गया है.

Two injured by bike slipping, one referred to Jaipur, Sikar news, Sikar accident in Srimadhopu, एक को जयपुर रेफर किया, बाइक फिसलने से दो घायल

By

Published : Aug 22, 2019, 2:18 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).हल्के के ग्राम कोटडी सीमारला के पास बाइक फिसलने से दो युवक घायल हो गए. इनमें से एक को जयपुर रेफर किया गया है. वहीं चौकी प्रभारी शंकरलाल स्वामी ने बताया कि श्यामगढ़ निवासी सुरेश कुमार वर्मा (30) अपने मामा के लड़के कोटड़ी सिमारला निवासी ताराचंद के साथ बाइक से सिमारला की ओर जा रहे थे.

बाइक फिसलने से दो घायल

यह भी पढ़ेंःजल शक्ति अभियान के लिए केन्द्र से आई टीम ने जल स्रोतों का किया निरीक्षण

इस दौरान बाइक फिसलने से दोनों घायल हो गए. वहीं घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से श्रीमाधोपुर सीएचसी लाया गया. जहां से सुरेश कुमार की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details