सीकर.कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ के 2 गुर्गों को सीकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश और यशवंत हैं दोनों हार्डकोर अपराधी हैं और कई मामलों में वांछित चल रहे हैं दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार का पुलिस ने इनाम रखा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने कुछ साथियों से मिलकर महेंद्र कुमार पर 28 जून को रानोली इलाके में गाड़ी से पीछा करके फायरिंग की थी और फायरिंग करने के बाद फरार हो गए थे. फायरिंग में महेंद्र कुमार घायल हो गया था ओमप्रकाश और महेंद्र के बीच पुरानी रंजिश थी महेंदर अपने भाई के साथ गाड़ी में जा रहा था तभी पीछे से त्रिलोकपुरा कट के पास ओम प्रकाश अपने साथियों के साथ आकर टक्कर मारी गाड़ी को और फायरिंग की जिसमें महेंद्र कुमार घायल हो गया था.