राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: फर्जी वोटर आई सहित अन्य दस्तावेज बनाने वाले ई-मित्र संचालकों के खिलाफ SDM ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार - फर्जी वोटर आईडी

सीकर के दांतारामगढ़ में फर्जी वोटर आईडी बनाने वाले ई-मित्र संचालकों पर कार्रवाई हुई है. एसडीएम ने ई-मित्र संचालकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

sikar news, Dantaramgarh, Sikar arrested under fraud, सीकर की खबर, दांतारामगढ़ की खबर, फर्जी वोटर आईडी, ई मित्र संचालक गिरफ्तार
ई-मित्र संचालकों के खिलाफ SDM ने की कार्रवाई

By

Published : Jan 6, 2021, 10:31 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने बीते दिन मंगलवार को ई-मित्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. ई-मित्र संचालक फर्जी वोटर आईडी और आईडी कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बना रहे थे.

बता दें कि एसडीएम अशोक रणवां ने तहसीलदार और थानाधिकारी हिम्मत सिंह सहित उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. दांतारामगढ़ में रिद्धि सिद्धी ई-मित्र और दीपक ई-मित्र सेंटर पर छापा मारा तो वहां पर भारी मात्रा में फर्जी वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड तथा अवैध दस्तावेज पाए गए. इसके बाद एसडीएम ने दीपक ई-मित्र सेंटर के विनोद कुमार सेन और रिद्धि-सिद्धि ई-मित्र के संचालक राजेंद्र कुमार कुमावत को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. साथ ही ई-मित्र सेंटर से कंप्यूटर, प्रिंटर और भारी मात्रा में अवैध दस्तावेज जब्त किए, उपखंड मजिस्ट्रेट ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें:1300 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाले चारों व्यापारियों को न्यायालय ने भेजा जेल

छापामार कार्रवाई में तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा, एसडीएम के पीए अशोक स्वामी, सूचना सहायक राजेंद्र कुमार और प्रोग्राम अधिकारी महेंद्र कुमार दून मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि विनोद कुमार सेन पहले भी उपखंड अधिकारी की फर्जी मोहर लगाने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अध्यापकों के वेतन उठाने सहित फर्जीवाड़े के अन्य मामलों में भी लिप्त पाया गया था.

अधिक राशि मांगने वाले ई-मित्र संचालक की करें शिकायत

उपखंड अधिकारी ने बताया कि उन्होंने एक विशेष टीम गठित की है. जो क्षेत्र के अन्य ई-मित्र सेंटरो का निरीक्षण करेगी और जिस ई-मित्र सेंटर पर किसी भी प्रकार की कमी मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसडीएम ने आमजन से अपील की है कि किसी भी ई-मित्र पर कार्य करवाने के लिए जाएं और ई-मित्र संचालक ग्राहक से निर्धारित राशि से अधिक राशि मांगता है तो उसकी सूचना तुरंत उपखंड कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर 01577-273193 पर सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details