दांतारामगढ़ (सीकर).उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने बीते दिन मंगलवार को ई-मित्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. ई-मित्र संचालक फर्जी वोटर आईडी और आईडी कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बना रहे थे.
बता दें कि एसडीएम अशोक रणवां ने तहसीलदार और थानाधिकारी हिम्मत सिंह सहित उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. दांतारामगढ़ में रिद्धि सिद्धी ई-मित्र और दीपक ई-मित्र सेंटर पर छापा मारा तो वहां पर भारी मात्रा में फर्जी वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड तथा अवैध दस्तावेज पाए गए. इसके बाद एसडीएम ने दीपक ई-मित्र सेंटर के विनोद कुमार सेन और रिद्धि-सिद्धि ई-मित्र के संचालक राजेंद्र कुमार कुमावत को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. साथ ही ई-मित्र सेंटर से कंप्यूटर, प्रिंटर और भारी मात्रा में अवैध दस्तावेज जब्त किए, उपखंड मजिस्ट्रेट ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें:1300 करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाले चारों व्यापारियों को न्यायालय ने भेजा जेल