राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी का हुआ आयोजन - sikar news

सीकर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शैक्षिक नवाचारों के लिए नीमकाथाना और पाटन ब्लॉक में शिक्षा अधिकारियों ने संगोष्ठी का उदघाटन किया. साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा भी किया. इस संगोष्ठी में महिला शिक्षक भी बड़ी संख्या में शामिल हुई.

Two-day speech Seminar organized

By

Published : Aug 11, 2019, 1:43 AM IST

सीकर. ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी राजकीय आदर्श सीसै स्कूल भूदोली एवं जगन्नाथ दीवान सीसै स्कूल पाटन में आयोजित हुई. इस संगोष्ठी के सचिव अशोक कुमार मिठारवाल रहे. इस दौरान वार्ताकारों ने दो दिनों तक चले अलग-अलग सत्रों में शैक्षिक नवाचारों और विभागीय नियमों पर जानकारी भी दिया.

दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी में शामिल अधिकारी

यह भी पढ़े.CLG बैठक का आयोजन, त्योहारों को मिलजुलकर मनाने का लिया संकल्प

शनिवार को समापन समारोह में सीडीईओ सुरेन्द्रसिंह गौड, एडीपीसी समसा सीकर रिछपाल सिंह, सहायक निदेशक समसा राकेश तेतरवाल, सीबीईईओ नीमकाथाना ओमप्रकाश शर्मा, एसीबीईईओ सत्यप्रकाश टेलर व हजारीलाल सैनी अतिथि के रूप में शामिल हुए. इससे पहले विधायक सुरेश मोदी ने नीमकाथाना व पाटन में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का उदघाटन किया.

दो दिन तक चली संगोष्ठी में नीमकाथाना ब्लॉक की 187 स्कूलों और पाटन में 119 स्कूलों के संस्था प्रधान शामिल हुए. चालू सत्र में सेवानिवृत होने वाले सीबीईईओ ओमप्रकाश शर्मा व संस्था प्रधानों का सम्मान किया गया. जिसमें दो दिवसीय संगोष्ठी में शिक्षा अधिकारियों ने नामांकन वृद्धि, छात्रवृति, विद्यालय विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शाला दर्पण, एसएमसी-एसडीएमसी, रजिस्ट्रेशन और सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. शिक्षा अधिकारियों ने संगोष्ठी में सीखे नवाचारों को स्कूलों में लागू करने का आह्वान किया. जिससे शैक्षिक सुधारों के प्रयास को गति मिल सके.

संगोष्ठी में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी हुई. पाटन में समापन समारोह में सीबीईओ शिवनारायण, प्रधानाचार्य बबीता ने संभागियों का आभार व्यक्त किया. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शैक्षिक नवाचारों के लिए नीमकाथाना व पाटन ब्लॉक में शिक्षा अधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा भी किया, स्कूलों में नामांकन वृद्धि, छात्रवृति, शाला दर्पण सहित कई विषयों पर परिचर्चा हुआ, सांस्कृतिक गतिविधियां भी हुई. जिसमें महिला शिक्षक भी बड़ी संख्या में शामिल हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details