राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: खंडेला में दो कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रशासन में मचा हड़कंप - खण्डेला विधानसभा

सीकर की खंडेला विधानसभा क्षेत्र में 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की 10 टीमें लगातार दोनों गांवों में सर्वे का कार्य कर रही है. संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं. गौरतलब है कि चिकित्सा विभाग ने सोमवार को सैंपल लिए थे. जिनमें से मंगलवार को दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

sikar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  corona positive in khandela, खण्डेला में कोरोना पॉजिटिव,  करौली में लॉकडाउन
कोरोना पॉजिटिव मिले

By

Published : May 12, 2020, 6:55 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. एक तो रामपुरा की ढाणी ढूढानिया और दूसरा कोटड़ी लुहारवास में मिला है. दोनों कोरोना पॉजिटिव को जयपुर रेफर किया गया. जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि रामपुरा गांव की ढाणी ढूढानिया में 6 मई को मुंबई से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह व्यक्ति मुंबई से लौटने के बाद अपने घर पर ही था. सोमवार को खंडेला स्थित अम्बेडकर छात्रावास में व्यक्ति का सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है.

प्रशासन में मचा हड़कंप

पढ़ेंःEXCLUSIVE: बिजली संशोधन विधेयक का ड्राफ्ट राज्य सरकार व विनियामक आयोग के अधिकारों का अधिग्रहण है: ऊर्जा मंत्री

सूचना के बाद भी दोपहर तक उपखंड अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, सूचना के काफी देर बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और युवक के परिजनों को होम आइसोलेट किया गया.

वहीं ढाणी में आमजन के आने-जाने को रोक लगा दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवकों को जयपुर रवाना किया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए है. चिकित्सा विभाग के द्वारा ढाणी में सैनिटाइज करवाया गया है और युवक की हिस्ट्री जुटाई जा रही है. वहीं पूरी ढाणी में आवागमन बन्द कर दिया गया है.

रामपुरा वाले युवक से संबंधित जानकारी

युवक 6 मई को सुबह 3 बजे मुंबई से निजी गाड़ी से रवाना हुए था. जिसमें करीब 6 लोग सवार थे. 7 मई को दोपहर तक वह अपने गांव पहुंचा. मुंबई से आए लोगों में झुंझुनू से युवक ड्राइवर, एक युवक का पड़ोसी, एक चौकड़ी, एक युवक गुढापोक और एक युवक प्रिरतमपुरी से था,

इन 6 में से 2 युवक ढाणी के थे. एक युवक चौकड़ी का बताया जा रहा है. पॉजिटिव आए युवक के साथ एक अन्य युवक के उसके सामने की घर बताए जा रहे हैं. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी नरेश कुमार पारीक ने बताया कि सोमवार को हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आए हुए व्यकियों के सैंपल लिए गए थे. जिनमें दो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details