खंडेला (सीकर). जिले की खंडेला विधानसभा के कांवट गांव में मुंबई से आए दो भाइयों ने अपने घर और घर के सदस्यों से दूर खेत में तंबू लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं.
बता दें, कि दोनों भाई नंदलाल और सीताराम कुमावत मुंबई में काम करते हैं. वहां लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले और काम बंद होने के कारण अपने गांव वापस लौट आए. जिसके बाद दोनों परिवार के सदस्यों से दूर रह रहे हैं. उनके खाने-पीने की सभी व्यवस्थां वहीं की गई है. इसके साथ ही खाने के समय दोनों भाई पत्तों पर खाते है और खाने के बाद उसको दबा देते हैं, जिससे संक्रमण होने का खतरा नहीं हो. दोनों भाई के इस कदम की ग्रामीणों ने तारीफ की.