राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः मुंबई से लौटे दो भाइयों ने खेत मे तंबू बनाकर खुद को किया आइसोलेट - कोरोना वायरस

सीकर जिले के खंडेला उपखंड में मुंबई से आए दो भाइयों ने अपने घर और घर के सदस्यों से दूर खेत में तंबू लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं. दोनों भाई नंदलाल और सीताराम कुमावत मुंबई में काम करते हैं. वहां लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले और काम बंद होने के कारण अपने गांव वापस लौट आए.

सीकर न्यूज, आइसोलेट, sikar news, isloation
खेत मे तंबू बनाकर खुद को किया आइसोलेट

By

Published : May 16, 2020, 9:04 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले की खंडेला विधानसभा के कांवट गांव में मुंबई से आए दो भाइयों ने अपने घर और घर के सदस्यों से दूर खेत में तंबू लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं.

खेत मे तंबू बनाकर खुद को किया आइसोलेट

बता दें, कि दोनों भाई नंदलाल और सीताराम कुमावत मुंबई में काम करते हैं. वहां लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले और काम बंद होने के कारण अपने गांव वापस लौट आए. जिसके बाद दोनों परिवार के सदस्यों से दूर रह रहे हैं. उनके खाने-पीने की सभी व्यवस्थां वहीं की गई है. इसके साथ ही खाने के समय दोनों भाई पत्तों पर खाते है और खाने के बाद उसको दबा देते हैं, जिससे संक्रमण होने का खतरा नहीं हो. दोनों भाई के इस कदम की ग्रामीणों ने तारीफ की.

पढ़ेंःमोदी सरकार के 20 लाख करोड़ के पैकेज को पूनिया ने बताया राहत भरा, कहा- सियासत कर रही कांग्रेस

बताया जा रहा है, कि दोनों भाई किताब और योग के सहारे अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. उनका कहना है कि सोशल डिस्टेंस के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सकता है. खंडेला विधानसभा में काफी संख्या में लोग अन्य राज्यों से आए हैं, जिनको अब सोशल डिस्टेंस का पालन करना अतिआवश्यक है. खंडेला क्षेत्र में अन्य राज्यों से लोगों के आने के बाद अभी तक सात कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details