नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र के सिरोही नदी गांव में के नशा मुक्ति केंद्र पर नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को कोटा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के पानीपत निवासी तेजवीर सिंह और महेन्द्रगढ़ के डेहरोली निवासी सत्यवीर यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ 14 अप्रैल को औषधी नियंत्रण अधिनियम और धोखाधडी के प्रकरण में नीम काथाना थाने में मामला दर्ज किया गया था. आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने पुलिस को छान-बीन के लिए 3 दिन का समय दिया है.
नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले गिरफ्तार पढ़ें-सीकर : सड़क किनारे सो रहे मजदूर को ट्रक ने कुचला, हत्या की आशंका
आरोप है कि नीम काथाना के सिरोही नदी गांव में तेजवीर सिंह और सत्यवीर यादव नवज्योति नशा मुक्ति केंद्र में आए मरीजों को नशीली दवाएं देते थे. पुलिस और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने 14 अप्रैल को नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी की थी. इस कार्रवाई के दौरान नशा मुक्ति केंद्र पर बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं पकड़ी थी. सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र मीना ने बताया कि औषधी नियंत्रण अधिनियम और धोखाधड़ी के प्रकरण में तेजवीर सिंह मलिक और सत्यवीर यादव को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-सीकर में स्वतंत्रा दिवस की तैयारियां पूरी, परेड का हुआ रिहर्सल
उन्होंने बताया कि केंद्र पर भर्ती मरीजों से नशा छुड़वाने की एवज में प्रतिमाह 8 हजार रुपए लिए जाते थे. यहां मरीजों को केंद्र से बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं थी. आरोपियों ने नशा मुक्ति केंद्र को सोसायटी के नाम से रजिस्टर्ड करवा रखा था. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर नशीली दवाओं का पूरा ब्यौरा जुटा रही है. दोनों आरोपी कोटा व हरियाणा में भी नशा मुक्ति केंद्र संचालित कर चुके हैं.