राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: लॉकडाउन के अवैध शराब की सप्लाई करते 2 गिरफ्तार, एक फरार - सीकर में अवैध शराब

सीकर के दांतारामगढ़ में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक युवक मौका पाकर फरार हो गया. आरोपियों के पास से 11 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

illegal liquor in Dantaramgarh, दांतारामगढ़ पुलिस न्यूज
अवैध शराब की सप्लाई करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2020, 7:26 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले की दांतारामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन में दूसरी बार अवैध शराब सप्लाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक आरोपी मौका पाकर फरार होने में सफल हो गया. आरोपियों के पास से 11 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की गई है.

अवैध शराब की सप्लाई करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब लाई गई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बनियों के बास पहुंची तो उसे सड़क के किनारे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी मिली. पुलिस की गाड़ी को आते देख आरोपी शराब माफिया गाड़ी लेकर भागने लगे. आगे जाकर आरोपियों की गाड़ी एक बिजली के पोल से जा टकराई. पुलिस ने वहीं पर दो आरोपियों को धर दबोचा. इस दौरान एक आरोपी मौका पाकर फरार होने में सफल हो गया.

पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 11 कार्टून मिले. जिनमें अंग्रेजी शराब की 132 बोतलें मिलीं. ये शराब हरियाणा निर्मित बताई जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी रामस्वरूप जान निवासी अमानीपुरा और सोहनलाल जाट निवासी बनियों का बास ने पूछताछ में बताया कि तीसरा भागने वाला आरोपी का नाम कमलेश उर्फ कमल है, जो कि अमानीपुरा का रहने वाला है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गयी है.

पढ़ें-पूर्व मंत्री ने जताई कोरोना संक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से फैलाए जाने की आशंका

वहीं पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि 27 मार्च को पुलिस ने अवैध शराब की सूचना पर बाज्यावास गांव में छापामार कर हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 100 बोतलें जब्त की थी. आरोपी पुरुषोत्तम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था. देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में कड़ी नाकाबंदी और सुरक्षा के बीच से शराब तस्कर अवैध धंधा चलाने में भी सफल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details