दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ इलाके में दिवाली के दिन पटाखों को लेकर हुए विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस 8 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है.
दांतारामगढ़ थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि दिवाली के दिन इलाके के बड़ा गांव बवाना में पटाखे चलाने को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच विवाद हो गया था. इसी विवाद के चलते अगले दिन ही एक परिवार के युवक को गोली मार दी गई थी. यादव ने बताया कि मामले में रविंद्र उर्फ रवि और जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.