नमकाथाना (सीकर). कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहनों के फर्जी रवन्ना जारी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले के नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डंपरों से फर्जी रवन्ना जारी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि परिवादी प्रहलाद सोनी प्रबन्धक श्रीश्याम एसोसिएप्स किशोरपुरा पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि फर्म की गाडियां डम्पर आर.सी. न. एच.आर. 55-5-8136, एच.आर. 55-5- 8138, एच.आर. 55-5- 8139, एच.आर. 55-5-7672, एच.आर. 55-5-7673 एवं एच.आर. 55-5-8482 के एम. एल न. 51/2006 मैसर्स श्रीश्याम माइन्स एवं मिनरल सिरोही से श्री विनायक स्टोन कम्पनी डाबला रोड स्यालोदडा के लिए फर्जी रवन्ना काटे गए, जब कि हमारी गाडियों से कोई लेना देना नहीं है. इन्होने जान बुझकर हमारी गाडियों से अपना फर्जी स्टोक के लिए ई-रवन्ना काटे हैं. यह फर्जीवाड़ा राजेश रावत ग्राम सोड़ा का नांगल हरियाणा ने करवाया है.