खण्डेला (सीकर). जिले के रींगस पुलिस थाना इलाके में गुरुवार रात दो सड़क हादसे हो गए. दोनों सड़क हादसों में 6 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से एक को जयपुर रेफर किया गया है.
एक रात में हुए 2 सड़क हादसे जेडी हॉस्पिटल के सामने पैदल चल रहे एक युवक (गोविंद राम) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे गोविंद राम गंभीर रूप से घायल हो गया है. गोविंद राम को कस्बे के जेडी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत गंभीर होने की बजह से उसे जयपुर रेफर किया गया.
पढ़ें.बीकानेर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रही राज्य सरकार द्वारा लागू की गई पोषाहार योजना
वहीं दूसरा सड़क हादसा श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर पाउडर फैक्ट्री के पास हुआ. जहां दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि, ये हादसा बीच सड़क पर बैठे एक शराबी युवक के कारण हुआ है. जिसको बचाने के प्रयास में दोनों कारें आपस में भिड़ गई.
बोलेरो कार में एक सात साल की बच्ची प्रियंका, रणवीर सिंह और गजेंद्र सिंह सवार थे. दूसरी कार में अरणिया के रहने वाले शंकरलाल और जलालपुर के रहने वाले सुरज्ञान सवार थे. घायलों का रींगस सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर रास्ता सुचारू करवाया.