फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कोतवाली थाना इलाके के आशीर्वाद पुलिया के पास नेशनल हाइवे 58 पर चूरू की तरफ से आ रही एंबुलेंस ट्रक में घुस गई. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. हेड कांस्टेबल तूफान सिंह ने बताया कि आशीर्वाद चौराहे के पास नोहर भादरा से जयपुर के लिए जा रही एंबुलेंस अपने से आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. जिससे उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए हैं.
फतेहपुर में ट्रक और एंबुलेंस की भिडंत जिन्हें स्थानीय धानुका अस्पताल लाया गया जहां पर एक की मौके पर ही मौत हो गई है. साथ ही 5 लोगों का प्राथमिक उपचार करके सीकर रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
जिसके बाद इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई और परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि मृतक की पहचान ढाणी रेहान हनुमानगढ़ निवासी लियाकत खां के रूप में हुई है.
पढ़ें:SPECIAL: सालों से पानी निकासी की समस्या जस की तस, महज चुनावी मुद्दा बनकर रहा गया सरदारशहर का ड्रेनेज सिस्टम
जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस में नोहर से मरीज का इलाज कराने के लिए जयपुर जा रहे थे. पुलिस की ओर से ट्रक को जब्त कर लिया गया है साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने परिवाद दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.