राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोहरे की वजह से डिवाइडर पर चढ़ा ट्रोला, डीजल टैंक फटने से लगी आग - fatehpur news

घने कोहरे की वजह से रोलसाहबसर में ट्रोला डिवाइडर पर चढ़ गया. डिवाइडर पर चढ़ने से ट्रोले का डीजल टैंक फट गया. जिससे ट्रोले में आग लग गई. आग लगने से ट्रोले के आगे का हिस्सा जलकर राख हो गया. ट्रोले में आग लगते ही ड्राइवर और खलासी ट्रोले से कूदकर भाग गए. गनीमत यह रही कि ट्रोले के पीछे का हिस्सा बंद था, जिससे उसमें रखा सामान बच गया.

Trolley caught fire, कोहरे की वजह से डिवाइडर पर चढ़ा ट्रोला
कोहरे की वजह से डिवाइडर पर चढ़ा ट्रोला

By

Published : Dec 23, 2019, 2:56 PM IST

फतेहपुर (सीकर).कोहरे ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में सोमवार को घना कोहरा होने की वजह से इलाके के एचएच 11 पर स्थित रोल साहबसर गांव में ट्रोला डिवाइडर पर चढ़ गया. ट्रोले के डिवाइडर पर चढ़ने से उसका डीजल टैंक फट गया और ट्रोले में आग गई.

कोहरे की वजह से डिवाइडर पर चढ़ा ट्रोला

आग लगने से ट्रोले का टायर धमाके के साथ फटा, जिससे आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. रोल साहबसर में पुलिस चौकी होने से चौकी पर तैनात कांस्टेबल तुरन्त मौके पर पहुंचा और अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया. पुलिस के अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंचे और गांव वालों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया.

पढ़ेंः चूरू में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, गंभीर रुप से घायल

गनीमत यह रही कि ट्रोले में आग लगते ही ड्राइवर और खलासी ट्रोले से कूदकर भाग गए. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. बता दें कि ट्रोले के पीछे का हिस्सा बंद होने से उसमें आग नहीं लगी. जिससे उसमें रखा सामान बच गया. अगर ट्रोले के पीछे के हिस्से में आग लगती तो ट्रोले में रखा गया लाखों का सामान जलकर खाक हो जाता. घने कोहरे के कारण दस फीट आगे भी दिखाई नहीं देता है. इसके बावजूद वाहन चालक सड़क पर आ जाते हैं और जिसके कारण ऐसी घटनाएं घट जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details