राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: पंचायती राज चुनाव को लेकर कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण - प्रशिक्षण देते हुए

सीकर के खंडेला में पंचायती राज चुनाव को लेकर कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान कोविड- 19 के नियमों की पालना भी की गई. प्रशिक्षण मे कार्मिकों को चुनाव से संबंधित जानकारियां दी गई.

सीकर की खबर खंडेला की खबर पंचायती राज चुनाव पंच व सरपंच का चुनाव पंचायती राज व्यवस्था राजस्थान में पंचायत चुनाव प्रशिक्षण देते हुए News of Sikar  Khandela news    Panchayati Raj Election  Election of Panch and Sarpanch  Panchayati Raj System  Panchayat elections in Rajasthan    Giving training
कार्मिकों को प्रशिक्षण देते हुए

By

Published : Sep 21, 2020, 3:00 PM IST

खंडेला (सीकर).खंडेला में सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायती राज चुनाव को लेकर उपखंड अधिकारी के निर्देशन में कोविड़- 19 के नियमों की पालन करते हुए कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रथम पारी सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक हुई और दूसरी पारी दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

प्रशिक्षण से पूर्व कार्मिकों कि थर्मल स्क्रीनिंग की गई और मास्क वितरण किया गया. प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम मशीन से संबंधित कोविड नियमों की और चुनाव से संबंधित जानकारियां विस्तार से दी गई. दोनों पारियों में 263 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आगामी पंचायती चुनाव को लेकर कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान कोविड- 19 नियमों की पालना की गई. प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को चुनाव से संबंधित जानकारियां दी गईं. साथ ही कार्मिकों को दिशा-निर्देश दिया गया कि चुनाव के दौरान ईमानदारी और तत्परता से चुनाव करवाएं और चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पूरा पालन करने की बात कही गई.

यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2020ः दिग्गज राजनेता चुनाव में आजमा रहे हैं अपना भाग्य, जानें

पहली पारियों में प्रशिक्षण के दौरान अधिकतर कार्मिक उपस्थित रहे. इस दौरान नायब तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी विकास शर्मा, बहादुर सिंह, वरिष्ठ सहायक बाबूलाल रूलानिया, कनिष्ठ सहायक और उमराव यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details