खंडेला (सीकर).नगर पालिका चुनाव को लेकर 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. बुधवार को उपखंड अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशन में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं नगर पालिका चुनाव को लेकर 100 आवेदकों ने आवदेन किया था. उसके बाद पार्टी से चुनाव चिन्ह नहीं मिलने पर 12 आवदेकों के आवदेन जांच प्रकिया के दौरान निरस्त कर दिए गए थे और नामांकन प्रकिया के दौरान 18 आवदेकों ने अपना आवेदन वापस ले लिया था.
बता दें कि वहीं 25 वार्डों में 69 प्रत्याशी मैदान में शामिल हैं, प्रत्याशियों ने अपने आवेदन के निरस्त होने के डर से परिवार और समर्थन का नामांकन भरा था, जिसको वापस ले लिया. वहीं निर्दलियों को ज्यादा नुकसान चुनावों में कांग्रेस पार्टी को होगा. वहीं कांग्रेस यहां दो गुटों में बटी हुई है. वहीं विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मील के समर्थक निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
पढ़ें:राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा के करीबी हाशिए पर क्यों?...कई पूर्व मंत्रियों के हाथ खाली
बीजेपी इस बार इसका पूरा फायदा उठाने के लिए रणनीति से कार्य कर रही है. वहीं भाजपा ने 25 वार्डों में सिर्फ ग्यारह वार्डों के अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. बीजेपी इस बार रणनीति पर कार्य कर रही है कि कांग्रेस को किस प्रकार हराया जाए और जिन वार्डों में भाजपा के उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. वहां निर्दलीयों का समर्थन करती हुई नजर आएगी.
वहीं वार्ड नंबर 25 में भाजपा ने टिकट वितरण के बाद नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय ताल ठोक दी है. भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले वार्ड में इस बार निर्दलीय उम्मीदवार सेंध मार सकते हैं. वहीं निर्दलीयों की स्थिति भी मजबूत नजर दिखाई दे रही है. वहीं वार्ड नंबर 20 में पूर्व पार्षद मोहसिन खान ने निर्दलीय के तौर पर आवदेन किया था और मंगलवार को पूर्व पार्षद मोहसिन ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
पढ़ें:राजस्थान विधानसभा ने 5 महीने में खोया चौथा विधायक, पायलट कैंप का अहम हिस्सा थे शक्तावत
इसके साथ ही मोहसिन ने परिजनों के वार्ड में अन्य निर्दलीय को अपना समर्थन दे दिया. वहीं टिकट वितरण को लेकर नाराज कार्यकर्ताओ ने निर्दलीय को चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. इस दौरान उपखंड अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि चुनावों को लेकर चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही चुनावों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं 28 जनवरी को चुनाव होंगे.
बता दें कि सबसे ज्यादा प्रत्याशी वार्ड नंबर 25 में हैं. वार्ड नंबर 25 में करीब 5 प्रत्याशी शामिल हैं और वार्ड नंबर 25 शुरू से ही भाजपा का गढ़ रहा है. लेकिन इस बार टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय ताल ठोक दी है और निर्दलीयों की स्थिति मजबूत भी नजर आ रही है. वहीं वार्ड नंबर एक, तीन, पांच, छ, ग्यारह, बारह, तेरह, चौदह, उन्नीस, इक्कीस, बाइस और तेईस में दो-दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. मालूम हो कि साल 1995 में निर्दलीय नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया गया था, जिसकों लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.