खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला थाना इलाके में मंगलवार को एक सड़क हादसा का मामला सामने आया है. बता दें कि उदयपुरवाटी रोड स्थित गंगा राम की ढाणी के पास बारातियों की कार और ट्रैक्टर चलित लोडर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. वहीं, घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई.
घटना के बाद वहां उपस्थित आसपास के लोगों ने कार सवार सभी 8 घायलों को दुर्घटनागस्त कार से बाहर निकाल कर निजी वाहनों की सहायता से खंडेला के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. उधर, एक घायल युवक की खंडेला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद 7 घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. जिसमें से 3 घायल युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है.