खण्डेला (सीकर).वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लॉक डाउन की घोषणा के बाद कच्ची बस्तियों में निवास करने वाले और दिहाड़ी मजदूरों का भूख से हाल बेहाल होता जा रहा है. जिसको लेकर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन रींगस डीवाईएसपी बलराम सिंह मीणा के नेतृत्व में और भामाशाहों की ओर से कच्ची बस्ती में निवास करने वाले लोगों के लिए खाने के पैकेट, राशन सामग्री, फल-फ्रूट आदि की व्यवस्थाएं की गई.
गरीबों की सहायता में सहयोग करने वाले भामाशाह श्रीमाधोपुर एसीजेएम प्रथम नवीन किलानियां, डीवाईएसपी बलराम सिंह मीणा, थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी, डॉ सुखदेव सिंह महला, सरगोठ सरपंच मोहन लाल यादव, लोकेश सैनी, पवन शर्मा आदि थे.
साथ ही खण्डेला विधानसभा क्षेत्र में अनेक संघठन और प्रशासन गरीब और जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं. खण्डेला अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पलसाना रोड स्थित धाटेश्वर में करीब 25 परिवार ऐसे थे जिनके पास खाद्य सामग्री नहीं थी.