राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण बरामद - Neemkathana News

सीकर जिले में कोतवाली पुलिस ने दिन दहाड़े सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.

नीमकाथाना न्यूज, शातिर नकबजन गिरफ्तार, Neemkathana News

By

Published : Aug 26, 2019, 1:32 AM IST

नीमकाथाना (सीकर). कोतवाली पुलिस ने दिन दहाड़े सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने नकाबजनों के पास से सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया. तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. आरोपियों ने मोदी बाग और आस-पास की कॉलोनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.

सीकर जिले में तीन नकबजन गिरफ्तार

एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि शिवा सिंगीवाल, विशाल गोयर और अविनाश को गिरफ़्तार किया गया है. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अलग-अलग कॉलोनियों में सूने मकानों में चोरी की वारदात स्वीकारी है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 17 अप्रैल 2019 को एडवोकेट कॉलोनी में कर्मवीर सिंह के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. यहां से 20 हजार नकद और आभूषण चोरी किए थे. वहीं अप्रैल-मई 2019 में आरोपियों ने मोदी बाग, गुर्जर कॉलोनी, एडवोकेट कॉलोनी और दूसरे स्थानों पर सूने मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.

पढे़ं- सीकर : धोखाधड़ी कर ATM से निकाले 15 हजार, मामला दर्ज

वहीं पूछताछ के बाद आरोपियों ने कई वारदातें कबूली हैं. इनके खिलाफ पुलिस में कई प्रकरण दर्ज हैं, जिसकी अभी जांच चल रही है. पुलिस टीम में कोतवाल कमल कुमार, उपनिरीक्षक विजय तिवाड़ी, सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल सुभाष चंद्र, संजय कुमार, और कर्मवीर यादव थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details