नीमकाथाना (सीकर).पाटन पुलिस ने पेट्रोल पंप से 1.30 लाख की लूट के मामले में अंतरराज्यीय गैंग के तीन हथियारबंद ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ राजस्थान और हरियाणा के अलग-अलग पुलिस थानों में हत्या, लूट और डकैती की एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनसे दो देशी कट्टे भी बरामद किए हैं.
थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह बढ़ाना ने बताया कि एएसपी दिनेश अग्रवाल और सीओ रामवतार सोनी के निर्देश पर विशेष टीम ने वांछित आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज और कॅाल डिटेल के आधार पर पहचान की. आरोपियों को चिंहित कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी खेतड़ी नगर पुलिस थाना के देवता की ढ़ाणी जैतावाली का हंसराज उर्फ हंसा पुत्र बंशीधर, हरियाणा महेन्द्रगढ़ के नांगलचौधरी पुलिस थाना क्षेत्र की ढ़ाणी लोढ़ा रूपसराय का मुकेश उर्फ खैरिया पुत्र जयराम गुर्जर और झुंझुनूं के मानौता का धमेंन्द्र पुत्र शिशराम गुर्जर है.
सभी बदमाश 22 नवबंर की रात को पल्सर बाइक पर सवार होकर पाटन के एसआर कंपनी के पेट्रोल पंप पर पहुंचे. आरोपी ने सेल्समैन राजू यादव से दो सौ रूपए का पेट्रोल डलवाया. इसके बाद सेल्समैन को पिस्टल लगा दी. तीनों आरोपियों ने हथियार के दम पर कार्मिकों को कमरे में बंद कर दिया. वहां से 1.30 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया. इनकी गिरफ्तारी पर एसपी ने ईनाम घोषित किया था.
यह भी पढ़ें. सीकर में कांग्रेस की बैठक, भारत बचाओ रैली की तैयारी
आरोपियों ने पूछताछ में कबूली 9 वारदात में शामिल होने की बात कूबूली-
- 18 नवबंर को गुड़गांव से खाटूश्यामजी ऊबर टैक्सी ऑनलाइन बुक कर पाटन के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसमें आरोपी हंसराज ने राहुल उर्फ रोमियो, बंटी खां और दो अन्य को साथ मिलाया था.
- आरोपी मुकेश उर्फ खैरिया व हंसराज ने रवि जीलो के साथ मिलकर एक जनवरी 2019 को आंजनेय क्रेशर डोकन पर हथियारों के दम पर एक लाख रुपए और मोबाइल लूट की वारदात की थी.
- आरोपी मुकेश उर्फ खैरिया ने अपने साथियों के साथ 23 फरवरी 2019 को गोविंदपुरा निवासी कैलाशचंद्र पुत्र देवकरण जाट के साथ पांचनौता में डकैती और हत्या कर दी.
- 8 अक्टूबर 2019 को आरोपी हंसराज, मुकेश उर्फ खैरिया ने रोमियो उर्फ राहुल के साथ मिलकर दन्चौली में शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट कर हथियार के दम पर 15 हजार और शराब लूट ली. सेल्समैन को ठेके में बंद कर दिया.
- 30 अक्टूबर 2019 को अरोपी हंसराज, मुकेश उर्फ खैरिया, रोमियो उर्फ राहुल, केडी भरगड़ के साथ मिलकर रामबास में शराब ठेके पर हथियारों की नोक पर लूट के उद्देश्य से सेल्समैन पर चार गोलियों से फायरिंग की.
- 9 अक्टूबर 2019 को आरोपियों ने नारेडी में शराब ठेके पर सेल्समैन से हथियारों की नोक पर रुपए और शराब लूट ले गए.
- अरोपी हंसराज, मुकेश् उर्फ खैरिया, राहुल उर्फ रोमियो के साथ मिलकर जनवरी में हरियाणा-राजस्थान सीमा पर शराब ठेके पर शराब और रुपए लूट लिए.
- 28 अक्टूबर 2019 को मुकेश उर्फ खैरिया ने केडी भरगड़ और राहुल उर्फ रोमियों के साथ मिलकर सिहोड़ शराब ठेके पर हथियारों की नोक पर सेल्समैन से 20 हजार रुपए और शराब लूट ली.
- आरोपी मुकेश उर्फ खैरिया ने राहुल उर्फ रोमियों और लाला उर्फ ललिया के साथ मिलकर दहशत फैलाने के लिए ग्राम दोस्तपुर में फायरिंग कर गोलियां चलाई.