सीकर. जिले के रींगस कस्बे के एनएच 52 में रविवार को रोडवेज बस को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो में बैठे तीन युवक घायल हो गए. जल्द ही घायल युवकों को सीकर के जेडी अस्पताल लाया गया. जहां दो युवकों हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
रींगस में रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर पढ़ें- मत्री डोटासरा ने शिक्षक संगठनों से की बात, समस्याओं को लेकर दिया ये जवाब
बता दें कि घटना एनएच 52 पर भैरुजी मोड़ पर पीआरबी मोटर्स के सामने की है. जिसके बाद रोडवेज बस सीकर डिपो की सवारियों को उतार कर वापस रवाना किया गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों गाड़ियों को सड़क से हटवा कर थाने में खड़ा करवाया. जिसके बाद मार्ग में वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया.
पढ़ें- जयपुर : कलेक्ट्रेट की विभागीय समिति के चुनाव 13 सितंबर को, 26 अगस्त से नामांकन
जानकारी के अनुसार रोडवेज बस को पीछे से टक्कर मारने वाली बोलेरो में कालाडेरा निवासी दीपचंद पुत्र श्योजीराम यादव, बालचंद पुत्र गोपाल यादव और हेमराज पुत्र गोपीराम यादव बैठे थे. दुर्घटना के बाद इन्हें जेडी अस्पताल लाया गया था. बालचंद और हेमराज की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.