राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : फतेहपुर में IPL का सट्टा लगवाते तीन गिरफ्तार, 55 हजार रुपए भी बरामद - Sikar crime news

फतेहपुर पुलिस ने एक हवेली में आईपीएल का सट्टा करवाने पर कार्रवाई की. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 55 हजार रुपए सट्टे का भी जब्त किया है.

सीकर न्यूज, betting on IPL in Fatehpur
फतेहपुर में आईपीएल का सट्टा लगवाते तीन गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2021, 11:07 AM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर में मंडावा बस स्टैंड के पास एक हवेली में आईपीएल का सट्टा करवाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 हजार रुपए सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं.

फतेहपुर में आईपीएल का सट्टा लगवाते तीन गिरफ्तार

कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सूनी हवेली में आईपीएल का सट्टा करवाया जा रहा है. जिस पर दबिश देकर तीन लोगों उनके कब्जे से 55 हजार रुपए सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं. बता दें कि बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जा रहा था. जिस पर सट्टा लगाया जा रहा था. जब जगदीश पौद्दार की हवेली पर दबिश दी गई तो हवेली अंदर से बंद थी. ऐसे आगे जाकर दूसरी हवेली से ऊपर चढ़कर तीन लोगों को दबोचा और उनके कब्जे से 9 मोबाइल, एक लैपटॉप, डोंगल और 55 हजार रुपए बरामद किए.

यह भी पढ़ें.फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल का रिकॉर्ड गायब, साजिश या चोरी, पता लगने के बाद के पौने महीने बाद थाने में दी शिकायत

पुलिस ने आरोपी नितेश तोलम्बिया पुत्र सत्यनारायण, हरिप्रसाद सैनी पुत्र सुरेश कुमार और गौरव पौद्दार पुत्र जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस को लैपटॉप ओर रजिस्टर में लाखों का लेखाजोखा मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details