राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: नीमकाथाना में फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचने के मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार - ढाणी चेतावाली

सीकर जिले में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी जमीन के फर्जी कागजात तैयार करवाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों ने मिलकर उसकी व्यक्ति की 7 बीघा जमीन को बेच दिया था.

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, sikar news, rajasthan news
फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 13, 2020, 5:58 PM IST

सीकर.जिले के नीमकाथाना शहर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन देने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने एक व्यक्ति की मौत के बाद उसकी जमीन के फर्जी कागजात तैयार करवा लिए थे.

जिसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर उसकी व्यक्ति की 7 बीघा जमीन को बेच दिया था. बासडी खुर्द की ढाणी चेतावाली में फर्जी दस्तावेजों से 7 बीघा जमीन बेचने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि ढाणी के डंडू राम की 1973 में मौत हो गई थी और डंडू राम का कोई अपना संतान भी नहीं थी.

फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पढ़:अतिक्रमण पर चला नगर परिषद का पंजा, भाजपा नेता के आलीशान भवन को किया ध्वस्त

यह जमीन डंडू के परिवार के ही गोदा राम नाम के एक व्यक्ति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे. इसके बाद इन्होंने 7 बीघा जमीन को किसी को बेच दिया था. इस मामले में मोहनलाल नाम के व्यक्ति ने इस पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें:विधायक दल की बैठक में CM गहलोत का समर्थन, पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कार्रवाई की मांग

जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी. जांच के बाद पुलिस ने गोदाराम और उसके दो साथियों रामकुमार और रतन लाल को भी गिरफ्तार किया है. वहीं जिले के कई अन्य जगहों पर आए दिन ऐसे ही कई फर्जीवाड़े मामले सामने आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, और भी खुलासे होने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details