राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : 1400 किलो डोडा पोस्त जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

सीकर के फतेहपुर में रामगढ़ शेखावटी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 14 सौ किलो डोडा पोस्त भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि ये डोडा पोस्त मध्यप्रदेश बार्डर से पंजाब ले जाया जा रहा था. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सीकर की खबर, डोडा पोस्त, sikar news
14 सौ किलो डोडा पोस्त के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2020, 10:14 PM IST

फतेहपुर (सीकर).जिले के रामगढ़ शेखावाटी पुलिस की ओर से 14 सौ किलो डोडा पोस्त के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक दस चक्का ट्रक को रोका गया. इस दौरान ट्रक में 400 कट्टे सोया चूरी थे.

14 सौ किलो डोडा पोस्त के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं, मामला संदिग्ध लगने पर जांच की गई तो चूरी के नीचे 70 कट्टे डोडा पोस्त के निकले. जिनका वजन तौलने पर 14 सौ किलो था. पुलिस ने डोडा पोस्त ले जाने के आरोप में पंजाब के रहने वाले जगजीत सिंह, सोनू सिंह और बिटटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-शहीद रतनलाल के नाम से होगा गांव का स्कूल : गोविंद सिंह डोटासरा

इस मामले में पुलिस का कहना है कि संभवतया उक्त डोडा पोस्त मध्यप्रदेश बॉर्डर से पंजाब ले जाया जा रहा था. आरोपियो से पूछताछ के बाद ही पूरी घटना का पता लग सकेगा. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ का दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details