सीकर. शहर में किराये के मकान में रह रहे चार युवकों ने पैसे कमाने के चक्कर में अपनी सामान्य जान पहचान के युवक को फ्लैट में ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बना लिया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसको ब्लैकमेल किया और पीड़ित से करीब 20-30 हजार रुपये वसूल लिए. पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी तो उन्होंने उद्योग नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.
सीकर में युवक का नग्न अवस्था में बनाया वीडियो पढ़ें:चूरू में दर्दनाक हादसा, पानी के जोहड़ में डूबने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत
जिस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल मामले में बचे हुए एक आरोपी की तलाश जारी है. मामले की जानकारी देते हुए उद्योग नगर पुलिस थाने के एसआई अमर सिंह ने बताया कि 7 मई 2021 को थाने में पीड़ित के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया कि कुछ युवकों ने उसके बेटे को शहर के नवलगढ़ रोड स्थित किसी फ्लैट में ले जाकर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे ऐंठने लगे. आरोपियों ने करीब 20-30 हजार रुपये पीड़ित से ऐंठे. पुलिस ने चरणपाल, विशाल शर्मा, सचिन सैनी को गिरफ्तार किया है.
तलवार से पत्नी की गर्दन काटकर थाने पहुंचा पति
जोधपुर के लूणी में एक पति ने अपनी पत्नी की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद सोमवार सुबह पति विशनाराम भील लूणी थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.