नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत रविवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने सरपंच पति घासीराम अग्रवाल की दुकान पर धमकी भरा पत्र रखा और फरार हो गए. इस धमकी भरे लेटर में 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. 15 दिन में फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. लेटर मिलने के बाद से सरपंच का परिवार दहशत में है.
जानकारी के अनुसार, दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और धमकी भरा पत्र घासीराम की दुकान पर छोड़ गए. इसमें 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी (Threat to kill via letter in Sikar) भी दी गई. साथ ही 15 दिन में 10 लाख की फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.