राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: खंडेला में युवक की हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

सीकर के खंडेला में धर्मेश कुमावत नाम के शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में एक दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब तीसरे आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

murder of young man in Khandela, case of murder in Sikar
खंडेला में युवक की हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 5, 2020, 4:01 AM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना इलाके के गांव रामपुरा में बारात से लौटे धर्मेश कुमावत की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी मोतीराम को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूर्व में मामले में दंपति जगदीश और उसकी पत्नी पिंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि धर्मेश कुमावत हत्या के मामले में तीसरे आरोपी मोतीराम को मुखबिर की सूचना पर खंडेला मोड़ से गिरफ्तार किया गया है.

गौरतलब है धर्मेश की हत्या के बाद परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था और शव लेने से मना कर दिया था. उसके बाद पुलिस उपाधीक्षक सांवरमल नागौरा के आश्वासन के बाद शव लेने पर सहमति बनी थी.

पढ़ें-युवती ने रात को पुलिस को बताया मारपीट हुई, अगले दिन बलात्कार की रिपोर्ट दी

मृतक के भाई दीपक कुमावत ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका भाई धर्मेश कुमावत 25 तारीख को रामपुरा से बारात में गया था. रात्रि को बारात से आया और रामपुरा के धर्मशाला स्टैंड पर बस से उतर गया. धर्मशाला के सामने मोतीराम जगदीश सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने धर्मेश को अपने घर ले जाकर हत्या कर दी और उसके बाद महेंद्र सोनी का फोन धर्मेश की माता शारदा के पास आया तो शारदा मौके पर पहुंची तो देखा धर्मेश को जगदीश मोतीराम घर के अंदर मारकर डाल रखा था.

धर्मेश की माता के शोरगुल करने पर आसपास के लोग आए और धर्मेश को अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. शनिवार को आरोपी मोतीराम को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details