राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परिवार इलाज के लिए गया हुआ था जयपुर, चोरों ने मकान के ताले तोड़कर करीब 10 लाख रुपए और जेवर लेकर फरार - dharman chowki incharge sikar

सीकर के एक मकान में चोरी का मामला सामना आया है. चोर करीब 10 लाख रुपए के गहने सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

thieves theft on jewelery, sikar theft news, सीकर में चोरी, 10 लाख के गहने चोरी

By

Published : Sep 17, 2019, 11:52 AM IST

सीकर. वार्ड नंबर 28 में एक मकान में चोरी का मामला सामना आया है. चोर करीब 10 लाख रुपए के गहने सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए. यह घटना वार्ड नंबर 28 में तब हुई जब घर मालिक पत्नी के इलाज के लिए घर से बाहर गए हुए थे. बता दें कि यह घटना वार्ड नंबर 28 के बालिका आदर्श स्कूल के सामने स्थित एक बंद मकान में हुयी है. मकान से चोर सभी कमरों के ताले तोड़कर करीब 10 लाख रुपए के आभूषण सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए.

सीकर में घर से 10 लाख के गहने हुए चोरी

जानकारी के अनुसार शिवकरण अपनी पत्नी संतोष वर्मा का ऑपरेशन कराने जयपुर गया हुआ था. शिवकरण का पुत्र शुभम भी जयपुर ही था. मंगलवार को जब वह घर पहुंचा तो मेन गेट के ताला लगा हुआ था. ताला खोलकर जैसे ही वह अंदर गया तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ पड़ा था. चोरी की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया.

यह भी पढ़ें. बरकड़ा रोड में बड़ा हादसा, बाइक सवार को रौंद डंपर चालक हुआ फरार

वहीं धर्माना चौकी इंचार्ज भोपाल सिंह ने बताया कि मकान मालिक अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराने जयपुर गया हुआ था. पिछले 1 हफ्ते से शिवकरण उसकी पत्नी और पुत्र जयपुर ही थे. वहीं चोरी हुए गहने की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. अन्य सामान का आंकलन मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा. साथ ही शिवकरण के पुत्र शुभम ने बताया कि जैसे वह घर पहुंचा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिलें और सामान बिखरा पड़ा था. उसने तत्काल पड़ोसियों को चोरी की सूचना दी. पड़ोसियों ने आकर देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details