सीकर. वार्ड नंबर 28 में एक मकान में चोरी का मामला सामना आया है. चोर करीब 10 लाख रुपए के गहने सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए. यह घटना वार्ड नंबर 28 में तब हुई जब घर मालिक पत्नी के इलाज के लिए घर से बाहर गए हुए थे. बता दें कि यह घटना वार्ड नंबर 28 के बालिका आदर्श स्कूल के सामने स्थित एक बंद मकान में हुयी है. मकान से चोर सभी कमरों के ताले तोड़कर करीब 10 लाख रुपए के आभूषण सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए.
जानकारी के अनुसार शिवकरण अपनी पत्नी संतोष वर्मा का ऑपरेशन कराने जयपुर गया हुआ था. शिवकरण का पुत्र शुभम भी जयपुर ही था. मंगलवार को जब वह घर पहुंचा तो मेन गेट के ताला लगा हुआ था. ताला खोलकर जैसे ही वह अंदर गया तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ पड़ा था. चोरी की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया.