राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार - Theft from mobile towers

सीकर के नीमकाथाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

टावरों से चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, Theft from mobile towers
टावरों से चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2020, 3:19 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र के कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि इन-दिनों क्षेत्र में मोबाइल टावरों से चोरी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला द्वारा जिले में मोबाइल टावरों में हो रही चोरियों का पर्दाफाश और रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया था. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव और वर्ता अधिकारी सांवरमल नागोरा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया.

पढे़ंःअलवर से 'आवाज अभियान' की शुरूआत, जिला पुलिस ने आगामी साल का बनाया कैलेंडर

थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एचसी संजय कुमार कर्मवीर पुष्पेंद्र अशोक कुमार को शामिल किया गया. टीम ने मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपी जोगेंद्र उर्फ टीटू, विकास उर्फ विक्की, रवि को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ पर नीमकाथाना क्षेत्र में कस्बा नीमकाथाना, मावंडा, हसामपुर पाटन क्षेत्र में मोबाइल टावरों से मशीनरिया चोरी करना बताया. आरोपियों से पूछताछ जारी है. अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details