नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र के कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि इन-दिनों क्षेत्र में मोबाइल टावरों से चोरी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला द्वारा जिले में मोबाइल टावरों में हो रही चोरियों का पर्दाफाश और रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया था. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव और वर्ता अधिकारी सांवरमल नागोरा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया.