नीमकाथाना (सीकर).ग्राम पंचायत खादरा में 5 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. ग्रामीणों ने शनिवार को ग्राम पंचायत मीटिंग कर यह निर्णय लिया गया, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. इसके साथ ही गांव के मुख्य मार्गो पर बैरिकेड लगाए गए हैं, जिससे बाहरी व्यक्ति गांव में प्रवेश नहीं कर सके.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप और ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहे कोरोना को लेकर अब गांव की सरकार मुस्तैद नजर आ रही है. शनिवार को खादरा ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सदर थाना अधिकारी कस्तूर कुमार सरपंच प्रतिनिधि शंकर मीणा पटवारी जयसिंह मीणा ग्राम विकास अधिकारी और समस्त वार्डपंचो ने पांच दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने को लेकर निर्णय लिया है.