राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क के नीचे हुआ मिट्टी का कटाव...हादसे की आशंका - fast flow of Sikar rain

सीकर के नांगल से मौठूका जाने वाली सड़क के नीचे से मिट्टी निकल गई है. जिससे रोड के दोनों तरफ गहरा गड्डा बन गया है. जिससे हादसे होने का आशंका बनी हुई है.

सीकर सड़क के नीचे मिट्टी धंसी, सीकर सड़क में मिट्टी का कटा,सीकर बारिश के तेज बहाव , सीकर की खबरMud sunk under Sikar road, mud cut in Sikar road, fast flow of Sikar rain, news of Sikar

By

Published : Sep 3, 2019, 1:47 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के पाटन इलाके में रामपुरा बेगा की नांगल से मौठूका जाने वाली सड़क पर बारिश के तेज बहाव के चलते मिट्टी खिसक गई. जिस कारण रोड के दोनों साइड गहरा गड्डा बन गया है. जिससे कई हादसे हो सकते है.

सड़क के नीचे हुआ मिट्टी का कटाव

यह भी पढ़ेंः सीकर में छात्राएं छात्र संघ चुनाव में धांधली की जांच को लेकर दे रहीं धरना

वहीं रोजाना इस रोड से स्कूली वाहन निकलते हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया है. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details