राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटियों की शादी के लिए पाई-पाई जोड़ी, एक झटके में चोर सब कुछ ले गए - fatehpur town

सीकर के फतेहपुर कस्बे में चोरी का मामला सामने आया है. यहां पर चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान

By

Published : Jun 8, 2019, 6:17 PM IST

फतेहपुर (सीकर).पिता ने अपनी दो बेटियों की शादी करने के लिए पाई-पाई जोड़कर पैसे जमा किए थे. कुछ दिन बाद बेटियों की शादी करने को सोच रहे थे. लेकिन चोरों ने कुछ भी नहीं छोड़ा. मामला जिले के फतेहपुर कस्बे में का है. यहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाया.

बेटियों की शादी के लिए पाई-पाई जोड़ी चोर सब कुछ ले गए

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर के सांई बाजार में घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने सोना, चांदी और नकदी पर हाथ साफ कर लिया. फतेहपुर के वार्ड नं. 22 सांई बाजार मे रहने वाले सबिर परिवार के साथ जयपुर गए थे. वहां से वापस लौटे तो पता चला कि उनके घर की खिड़कियां टूटी हुई हैं. अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त मिला.

चोरों ने इनके घर से करीब आठ तोला सोने के जेवर, एक किलो चांदी,10 हजार की नकदी समेत कपड़ें चुरा ले गए. सबीर ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बेटियों मुस्कान और नेहा की शादी की तैयारियां चल रही थी. इसी के लिए गहने खरीदे थे. लेकिन चोरों ने सब कुछ साफ कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details