सीकर.शहर के लक्ष्मी मार्केट में स्थित एक मेडिकल स्टोर में बुधवार रात चोरी होने की घटना सामने आई है. चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें चोर हेलमेट पहनकर दुकान के अंदर घुसा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी मार्केट में जैन डिस्ट्रीब्यूटर के नाम से मेडिकल स्टोर है, जहां का मालिक रात को करीब 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर गया था. सुबह जब वापस आया तो दुकान के ताले टूटे मिले और अंदर का सामान अस्त-व्यस्त मिला. चोर दुकान के गल्ले से नकदी पार कर ले गया. इसके अलावा कोई ज्यादा सामान चोरी नहीं कर पाया. सुबह सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.