नीमकाथाना (सीकर). जिले में नीमकाथाना के अभय कॉलोनी में शुक्रवार देर रात चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने घर में रखें संदूक को पास के प्लाट में ले जाकर संदूक में रखे करीब एक लाख रुपए, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और दो पायल की जोड़ी सहित सम्मान पार कर ले गए.
चोरों ने करीब एक लाख रुपये पर किया हाथ साफ बता दें कि स्थानीय लोगों ने चोरों का पिछा भी किया पर चोर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ेंःसीकर में मनरेगा के तहत 65 हजार श्रमिक कार्यरत, अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा
जानकारी के अनुसार अभय कॉलोनी में देशराज मीणा पुत्र घीसालाल के घर पर शुक्रवार देर रात चोरों ने घर में रखे संदूक को गायब कर दिया. चोर संदूक को पास के प्लाट में ले गए और संदूक से करीब एक लाख रुपये, दो पायजेब की जोड़ी उड़ा दिए. वहीं चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नहीं छोड़ा उसे भी साथ ले गए.
नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस रात्रि को गश्तकरती है, इसके बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. तीन दिन पहले ही कोतवाली थाना अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है.