सीकर. क्षेत्र के रामगढ़ शेखावाटी उपखंड के वार्ड नंबर 21 में मंगलवार को गृह क्लेश के चलते पुष्पा कुमावत पति दिनेश कुमावत ने पहले अपने बच्चे को घर की छत से नीचे फेंका और उसके बाद उसने स्वयं ने भी कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. इस हादसे में बेटा और मां दोनों घायल हो गए. जिन्हें तत्काल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जानकारी के अनुसार नवलगढ़ निवासी अरविंद कुमावत ने तीन वर्ष पूर्व अपनी पुत्री पुष्पा कुमावत की शादी रामगढ़ निवासी दिनेश कुमावत के साथ की थी. पिछले कुछ दिनों से परिवार के सदस्यों से उसका विवाद चल रहा था.
पहले दो साल के मासूम को छत से फेंका, फिर खुद भी कूद गई महिला, दोनों अस्पताल में भर्ती - सीकर पुलिस
सीकर जिले में परिवार के सदस्यों से विवाद के चलते एक महिला के छत से कूदने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला गृह क्लेश से परेशान थी और एक दिन पहले ही वह घर से चली गई थी. हालांकि, बाद में समझाइश पर वापस लौटी थी और मंगलवार को शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थी. लेकिन वहां पर पिता की समझाइश के बाद वह थाने से घर पहुंची. घर पहुंचने के कुछ देर बाद उसने पहले अपने 2 साल के मासूम बेटे को छत से नीचे फेंका और उसके बाद खुद भी नीचे कूद गई थी. इस घटना में दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
सोमवार को पुष्पा घर के सदस्यों से लड़ाई करके घर छोड़कर चली गई. बाद में समझाइश करने पर वह लौट कर आईं. मंगलवार सुबह वह अपने जेठ, जेठानी व ननद के खिलाफ शिकायत को लेकर पुलिस थाने पहुंची. पुलिस ने तीनों आरोपी और महिला के पिता को थाने बुलाया. जहां पुष्पा के पिता सभी को समझाइश कर घर ले गए.
घर जाने के थोड़ी ही देर बाद पुष्पा अपने दो साल के मासूम बच्चे रोहित को लेकर घर की छत पर गई और वहां से पहले रोहित को नीचे फेंक दिया और फिर खुद भी छत से नीचे कूद गई. इस घटना से रोहित के सिर में चोट आई. वहीं पुष्पा के पैरों में फ्रैक्चर हो गया. परिवार के सदस्य दोनों को अस्पताल ले गए. जहां से उन्हें चूरू के लिए रैफर कर दिया गया. महिला का पति कस्बे में जूस की दुकान चलाता है. वहीं इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.