राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद रतनलाल के नाम से होगा गांव का स्कूल : गोविंद सिंह डोटासरा - Govind Singh Dotasara

सीकर के फतेहपुर में रविवार को शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा दिल्ली हिंसा में शहीद रतनलाल के गांव तिहावली पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद रतनलाल को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद ने श की अखंडता और एकता बनाये रखने के लिए अपनी जान दे दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने स्कूल को शहीद के नाम से करने की मांग की है. जल्द ही स्कूल का नामकरण कर दिया जाएगा.

सीकर की खबर, Govind Singh Dotasara
शहीद रतनलाल के नाम से होगा गांव का स्कूल

By

Published : Mar 1, 2020, 8:23 PM IST

फतेहपुर (सीकर).शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रविवार को शहीद रतनलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए तिहावली गांव पंहुचे. तिहावली में शहीद परिवार के घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की.

शहीद रतनलाल के नाम से होगा गांव का स्कूल

इस दौरान उन्होंने कहा कि रतनलाल की शहादत प्रदेश के लिए गर्व की बात है. राजस्थान सरकार परिजनों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने स्कूल को शहीद के नाम से करने की मांग की है. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को नाम का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा हैं. जल्द ही नामकरण कर दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य सरकार के स्तर पर जो भी होगा वो काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें यहां भेजा हैं. मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं. उन्होंने कहा कि विधायक हाकम अली और ग्रामीणों ने स्कूल में कृषि संकाय शुरू करवाने की मांग की हैं. इसी सत्र से स्कूल में कृषि संकाय शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि रतनलाल ने देश की अखंडता और एकता बनाये रखने के लिए प्राण दिए हैं.

पढ़ें-शहीद रतनलाल के घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, 'मोदी ने भेजा है'

उन्होंने शहीद की मां, बहन, पत्नी और बच्चों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान विधायक हाकम अली खान, जिलाध्यक्ष पीएस जाट, कांग्रेस देहात अध्यक्ष भगवान सिंह नेहरा, दीपक पीपलवा, रफीक खान सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details