फतेहपुर (सीकर). कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के वाइस चांसलर जीत सिंह सिद्धू एक दिवसीय दौरे पर कृषि महाविद्यालय फतेहपुर आए. जहां उन्होंने कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों की मीटिंग ली.
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय में शॉट टर्म व्यवसायिक कोर्स जैसे मछली पालन, केंचुआ खाद्य बनाना, पौध तैयार करना, बीज उपचारित करना का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे छात्र अपना व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
महाविद्यालय की बिल्डिंग का कार्य पूरा करने के लिए आरएसडीसी ने एक महीने का समय लिया, जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा. जिससे छात्रों को पढ़ने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. वहीं महाविद्यालय परिसर में छात्राओं का हॉस्टल पूर्ण रूप से तैयार है, जिससे छात्राएं परिसर में रहकर पढ़ाई कर सकती है. स्टॉफ और छात्रों के हॉस्टल का कार्य पूर्ण होने में अभी समय लगेगा, जो शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा.