सीकर. जिले के खंडेला उपखण्ड में बुधवार को जल शक्ति अभियान के लिये केन्द्र सरकार द्वारा गठित टीम ने पंचायत समिति व नगर पालिका द्वारा बनाये गये जल संग्रहण स्रोतों का निरीक्षण किया.
टीम ने पुलिस थाने में जल संग्रहण के लिए बनाये जा रहे जल संग्रहण ढांचे का शिलान्यास भी किया. इसके बाद टीम ने नगर पालिका पहुंचकर जल संग्रहण के बारे में उपस्थित लोगों से चर्चा की. टीम की अगुवाई कर रही रक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव दीप्ति चावला ने बताया कि जल शक्ति योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसके तहत आज खंडेला में पंचायत समिति और नगरपालिका स्तर पर बनाये गये जल एकत्रित करने के प्लांटों एवं प्रोजेक्टों का निरीक्षण किया गया. वर्तमान समय में गिरते हुए जलस्तर को बनाये रखने के लिये टीम निरन्तर कार्य कर रही है.