राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : विवाह उत्सव को लेकर गाइडलाइन की पालना सख्ती से कराने के निर्देश - सीकर में कोरोना को लेकर दिए गए दिशा निर्देश

सीकर के नीमकाथाना में उपखंड अधिकारी ने मैरिज गार्डन के मालिकों की मीटिंग ली. जिसमें सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना को लेकर दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जो भी मैरिज गार्डन मालिक कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, सीकर समाचार, sikar news
उपखंड अधिकारी ने विवाह उत्सव को लेकर दिए दिशा निर्देश

By

Published : Apr 19, 2021, 11:45 AM IST

नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना शहर में शादियों के दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के दिशानिर्देशों की पालना को लेकर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने मैरिज गार्डन के मालिकों की मीटिंग ली. इस बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी ने मैरिज गार्डन मालिकों को राज्य सरकार की ओर से विवाह उत्सव को लेकर जारी की गई दिशा निर्देश की पालना सख्ती से करने के निर्देश दिए.

उपखंड अधिकारी ने विवाह उत्सव को लेकर दिए दिशा निर्देश...

वहीं, उपखंड अधिकारी गुप्ता ने कहा कि जो भी मैरिज गार्डन मालिक कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि मैरिज गार्डन मालिकों को गार्डन में नो मास्क नो एंट्री, थर्मल स्कैनिंग, हाथों के लिए सैनिटाइज की व्यवस्था करनी होगी. इसके साथ ही मीटिंग में उपस्थित मैरिज गार्डन मालिकों ने उपखंड अधिकारी को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही मैरिज गार्डन में वैवाहिक उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में लॉकडाउन की FAKE NEWS पर ना दें ध्यान, ईटीवी भारत बता रहा क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां

उपखंड अधिकारी गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में 120 कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसको लेकर विवाह उत्सव में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना को लेकर अधिकारियों और मैरिज गार्डन मालिकों के साथ मीटिंग की गई है और गार्डन मालिकों को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना शक्ति से करने के निर्देश दिए गए हैं.

जिसमें बताया गया कि जो भी मैरिज गार्डन मालिक कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर शहर में निगरानी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो मैरिज गार्डन का निरीक्षण करेंगी. वहीं, कोविड-19 गाइडलाइन की पालना को लेकर आयोजित मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, शहर कोतवाल राकेश डूडी, नगर पालिकाअधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा सहित स्थानीय मैरिज गार्डन मालिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details