राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खंडेला : दूसरे चरण का मतदान जारी, 10 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान - सीकर न्यूज

खंडेला में बुधवार को दूसरे चरण का मतदान सुबह 8 बजे से जारी है. वहीं मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग गई हैं. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

Rajasthan panchyat chunav 2020, second phase of voting, खंडेला पंचायत चुनाव, सीकर न्यूज
खंडेला में मतदान जारी

By

Published : Jan 22, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 12:22 PM IST

खंडेला (सीकर).खंडेला पंचायत समिति में पंच और सरपंच के चुनाव को लेकर बुधवार को 45 ग्राम पंचायतों में मतदान किया जा रहा है. घने कोहरे और कंपकंपाती सर्दी में भी मतदाताओं का जोश कम नहीं हो रहा. वहीं 10 बजे तक खंडेला पंचायत समिति में 13 प्रतिशत मतदान हुआ है.

खंडेला में मतदान जारी

बता दें, कि 8 बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. वहीं ग्रामीण सरकार चुनने में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. सुबह से ही सारे कामकाज छोड़ महिलाओं ने मतदान केंद्र की ओर रुख किया और सबसे पहले मतदान किया. सुबह 10 बजे तक सभी ग्राम पंचायतों में 13 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया चल रही है. पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है.

यह भी पढ़ें. गांवां री सरकार: दूसरे चरण का मतदान आज, पहले होगी सरपंच के मतों की गणना

पुलिस प्रशासन ने चुनावों को लेकर हर गतिविधियों पर नजर बनाई रखी है. वहीं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है. ग्राम पंचायत जयरामपुर के बूथ नंबर 112 पर ईवीएम खराब हो गई थी. जिसके बाद ईवीएम को बदला गया.

Last Updated : Jan 22, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details