राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, बागी बढ़ा रहे मुसीबत - Panchayati Raj Election-2020

पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण का चुनाव 23 नवंबर को होना है. चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे प्रत्याशी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. चुनावी मैदान में कई बड़े राजनेताओं के परिजन भी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, भाजपा और कांग्रेस से बागी बनकर चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले निर्दलीय प्रत्याशी कई वार्डों में समीकरण बिगाड़ते दिखाई दे रहे हैं...

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, sikar news, rajasthan news
जिले में पंचायत समिति चुनाव में राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

By

Published : Nov 19, 2020, 8:49 PM IST

खंडेला (सीकर).पंचायत समिति सदस्यों को लेकर 23 नवंबर को होने वाले चुनाव में राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इस चुनाव में जहां कांग्रेस ज्यादा बागियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, वार्ड नंबर 31 से भाजपा कार्यकर्ता रिछपाल सिंह टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी वंशवाद, परिवारवाद को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं. पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में वार्ड नंबर 3, 12, 22 और वार्डर नंबर 24 हॉट सीट बनी हुई है.

जिले में पंचायत समिति चुनाव में राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

इन सीटों से विधायक महादेव सिंह, पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के परिवार के सदस्य चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव मैदान में यहां 39 वार्डों से 127 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 67 महिला प्रत्याशी और 60 पुरुष प्रत्याशी हैं. इस बार चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा बगावत का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस से विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे सुभाष मील की ओर से टिकट वितरण नहीं करने पर नाराज समर्थको ने निर्दलीय के तौर पर मैदान में ताल ठोक दी है.

वहीं, कई वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है. विधायक महादेव सिंह के पुत्र गिरिराज सिंह और पुत्रवधू मीनाक्षी सिंह, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया की पत्नी विनोद बाजिया और पुत्र राहुल बाजिया मैदान में हैं. इनकी नजर प्रधान कि कुर्सी पर बनी हुई है. राजनेताओं के परिवार से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. लेकिन, टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने वालों ने कई वार्डों में दोनों पार्टियों के राजनीतिक समीकरणों को बिगाड़ दिया है.

पढ़ें:जयपुरः दूदू में छापरवाड़ा बांध से पानी छोड़ने को लेकर हुई बैठक में हंगामा, अफसरों ने किसानों का शांत कराया

जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 13 में भाजपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. उसके बाद वार्ड नंबर 12 और वार्ड 23 से भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. इन वार्डो में कांग्रेस और निर्दलीयों के बीच सीधा मुकाबला होगा. इस चुनाव में विधायक महादेव सिंह और पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया,सुभाष मील की राहें आसान नजर नहीं आ रही हैं. निर्दलीय प्रत्याशी वंशवाद का विरोध कर वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं. विधायक महादेव सिंह ने वार्ड नंबर तीन में पूरी ताकत लगा रखी है. यह सीट उनकी प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. वार्ड तीन में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है.

चुनावी मैदान में विधायक, पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री के पुत्र-पुत्रवधू भी...

कांग्रेस से विधायक पुत्र गिरिराज सिंह वार्ड नंबर 3 से, विधायक पुत्रवधू मीनाक्षी सिंह वार्ड नंबर 12 से चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया की पत्नी विनोद बाजिया वार्ड नंबर 22 से और पुत्र राहुल बाजिया वार्ड नंबर 24 से मैदान में ताल ठोक रहे हैं. पूर्व प्रधान शिवदयाल पालीवाल वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय, सहित पूर्व सरपंच और राजस्थान महाविद्यालय से छात्रसंघ अध्यक्ष भी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं.

रिश्ते में चाचा भतीजा, भाई-भाई भी आमने सामने...

वार्ड नंबर 5 में परिवार में रिश्ते में चाचा भतीजा लगने वाले भाजपा से सांवरमल और कांग्रेस से विकास मैदान में हैं. ऐसे ही वार्ड नंबर 14 से खंडेला की दो बेटियां एक दूसरे के सामने चुनाव लड़ रही हैं. संतोष देवी निर्दलीय और शान्ती देवी भाजपा से मैदान में हैं. वार्ड नंबर 15 में रिश्ते में एक दूसरे के भाई लगने वाले निर्दलीय गौरव कुमार और कांग्रेस से भीवाराम एक दूसरे के सामने चुनावी मैदान में हैं।

फैक्ट फाइल...

  • कुल वार्ड 39
  • मतदाता- 212651
  • पुरुष मतदाता -111921
  • महिला मतदाता - 100730
  • कुल प्रत्याशी- 127
  • महिला प्रत्याशी -67
  • पुरुष प्रत्याशी- 60
  • सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 14, 16, 31 में पांच पांच प्रत्याशी मैदान में हैं
  • सबसे कम वार्ड नंबर 11, 12 , 13, 17, 20 और वार्ड नंबर 23 में दो दो प्रत्याशी मैदान में हैं
  • सबसे उम्रदराज प्रत्याशी - मोरली उम्र 75 साल निर्दलीय वार्ड नंबर एक और भागीरथ सिंह उम्र 75 निर्दलीय वार्ड नंबर 21 से चुनाव लड़ रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details