सीकर.जिले के चुवास गांव में करीब 14 साल से जंजीरों में जकड़े करण सिंह और उसके परिवार के दिन फिरने वाले हैं. ईटीवी भारत की खबर के बाद हरकत में आए प्रशासन ने करण सिंह के इलाज और अन्य सुविधाओं देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने करण सिंह के इलाज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सबसे पहले उसका कोविड-19 का सैंपल लिया गया है. साथ ही इलाज के लिए बीसीएमओ ने सीएमएचओ को लिखा है. कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद उसे इलाज के लिए जयपुर या अन्य जगह पर मनोचिकित्सालय में भेजा जाएगा, जहां इलाज हो सकेगा.
पढ़ें-14 साल से जंजीरों में जकड़ी 'जिंदगी', सरकार से मदद की गुहार
फतेहपुर की उपखंड अधिकारी शीलावती मीणा ने बताया कि करण सिंह के इलाज के लिए तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही उसका इलाज शुरू हो जाएगा. इसके साथ-साथ उसके राशन और पेंशन से जुड़े काम भी बहुत जल्दी पूरे कर दिए जाएंगे. उनकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. उसके आधार कार्ड के लिए एक बार फिर से टीम भेजी जाएगी. अगर उसके बाद भी फिंगरप्रिंट नहीं आए और आधार नहीं बना तो रेटीना से आधार कार्ड बनवाया जाएगा.