राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः महाआरती के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का किया विसर्जन, झूमते गाते नजर आए लोग - सीकर दुर्गा विसर्जन

नवरात्री के 9 दिनों तक तक पूरा शहर मां दुर्गा की भक्ति में डूबा रहा और मां के नौ रूपों की विशेष पूजा की गई. बता दें कि नवरात्रि महोत्सव समाप्ति के बाद शहर के पंडालों में महाआरती का आयोजन हुआ. आरती के बाद भव्य रूप में मां दुर्गा की शोभा यात्रा निकाली गई. जहां मां के अंतिम दर्शन कर श्रद्धालुओं ने उनको विदा किया.

sikar news, सीकर दुर्गा विसर्जन

By

Published : Oct 8, 2019, 6:01 PM IST

सीकर. नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव समाप्ति के बाद मंगलवार को शहर के पंडालों में सुबह महाआरती हुई. इस महाआरती के बाद दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया और सभी पंडालों से भव्य रूप में मां दुर्गा की शोभा यात्रा निकाली गई. यह यात्राएं शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए माधव सागर तालाब पहुंची. जहां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

नौ दिवसीय नवरात्रि का महाआरती के साथ हुआ समापन

पढ़ेंः सीकर के खंडेल में अज्ञात बीमारी से मवेशियों की हो रही मौत, 3 दिनों बाद जागा चिकित्सा विभाग

बता दें कि महाआरती के दौरान हजारों लोगों ने पांडाल में आरती में भाग लिया और इस आयोजन के बाद भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया. यात्रा में महिलाएं, पुरुष और युवक-युवतियां नाचते गाते मां की प्रतिमा के आगे चल रहे थे. वहीं भव्य बैंड-बाजों के साथ माधव सागर तालाब में लोगों ने मां के अंतिम दर्शन किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details