खंडेला (सीकर). एनएच-52 पर स्थित बावड़ी बालाजी धाम पर चल रहे पांच दिवसीय द्वितीय, तृतीय सोपान, टोली नायक, रेंजर निपुण प्रशिक्षण और रोवर सेवा शिविर का सोमवार को समापन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ (स्काउट) जिला सीकर के बसंत कुमार लाटा, स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी, शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रांत राजस्थान के उपाध्यक्ष अमित जटावत रहे.
रींगस स्थानीय संघ सचिव विष्णु कुमार जोशी ने बताया 10 अक्टूबर से चले आरहे शिविर का 14 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ. शिविर में कुल 303 स्काउट और गाइड्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन, दुर्घटना सम्बंधित सहित अन्य कार्यो का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही स्काउट के माध्यम से जीवन जीने की कला का भी प्रशिक्षण दिया गया.